Home रायपुर तेलीबांधा पंडरी, फाफाडीह बॉक्स क्रिकेट काम्पलेक्स को लोकार्पण हेतु तैयार रखने के...

तेलीबांधा पंडरी, फाफाडीह बॉक्स क्रिकेट काम्पलेक्स को लोकार्पण हेतु तैयार रखने के दिये निर्देश

31
0
  • आयुक्त ने फाफाडीह में प्रगतिरत बॉक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स के कार्य को देखा
  • युवाओं और बच्चों को खेलों हेतु सुरक्षित स्थान सहित स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त होगा

रायपुर(विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में नगर निगम रायपुर द्वारा युवाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान खेलों हेतु उपलब्ध करवाकर स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने तेज गति से प्रगतिरत बॉक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स के विकास कार्य को फाफाडीह एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे पहुंचकर नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, अंशुल शर्मा की उपस्थिति में देखा ।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा तेलीबांधा एवं पंडरी एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे सुरक्षित स्थान पर युवाओं और बच्चों को खेलो हेतु स्थान दिलाने एवं स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने बॉक्स स्पोर्टस काम्पलेक्स का विकास किया है। उसका सदुपयोग पास की स्लम बस्तियों के युवा एवं बच्चें वहां पहुंचकर क्रिकेट खेलकर कर रहे है एवं उन्हें गली क्रिकेट बॉक्स स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेलकर सहज स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त हो रहा है। आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को स्थल निरीक्षण के दौरान तेलीबांधा पंडरी सहित फाफाडीह एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे बॉक्स स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को लोकार्पण हेतु प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से फिनिशिंग पूरी कर तैयार रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here