रायपुर(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने निगम मुख्यालय भवन में साप्ताहिक टीएल बैठक लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सी. ओ. ओ उज्जवल पोरवाल, अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, कृष्णा खटीक, उपायुक्त रमाकांत साहू, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, श्री राजेश राठौर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक ( तकनीकी) पंकज कुमार पंचायती, निगम जल विभाग प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ अभियंता बद्री चंद्राकर, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में लेते हुए विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर उनकी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने निर्देशित किया है, कि नगर के व्यवसायिक क्षेत्रों में पार्किंग के क्षेत्र का अवैध गोदाम के रूप में उपयोग किये जाने से सम्बंधित सभी प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही करके नियमानुसार पार्किंग के क्षेत्र का उपयोग पार्किंग के लिए करवाया जाना सुनिश्चित करवायें. आयुक्त ने शहर में ठण्ड के मौसम को देखते हुए स्ट्रीट लाईट टाइमर को रिसेट करवाकर सूर्यास्त के तत्काल पश्चात स्ट्रीट लाईट जलवाया जाना सुनिश्चित करने और दीपावली पर्व के पूर्व शहर में सभी स्ट्रीट लाईट शतप्रतिशत संख्या में जलवाया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये।