बिलासपुर(विश्व परिवार)। गुरुवार को मुख्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अंतर मंडलीय संगीत प्रतियोगिता “गीत गुंजन” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अतंर्गत शास्त्रीय गायन (एकल) सुगम गायन (एकल), शास्त्रीय वादन (एकल).. सुगम वादन (एकल) विधाओं में कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस कार्यक्रम में तीनों रेल मंडल रायपुर, नागपुर, बिलासपुर एवं मुख्यालय के कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज गुरूमुखी वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं डॉ. दर्शनिता बी. अहलूवालिया प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे थे।
इस कार्यक्रम के विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ममता चक्रवर्ती एवं पंडित सुनील वैष्णव निर्णायक मंडल के रुप में उपस्थित रहें।
उल्लेखित है कि वर्तमान में वर्ष 2024-25 में अभी तक लगभग 2500 कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिवारजनों ने द.पू.म.रेलवे के विभिन्न स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । द.पू.म.रेलवे में आयोजित इन प्रतियोगितों का उद्देश्य रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने हेतु मंच प्रदान करना है ।