Home छत्तीसगढ़ जांच एजेंसिया भाजपा की बी-टीम बनकर कर रही काम : टीएस सिंहदेव

जांच एजेंसिया भाजपा की बी-टीम बनकर कर रही काम : टीएस सिंहदेव

37
0
  • सीबीआई जांच को बताया राजनीतिक द्वेष की कार्यवाही

रायपुर (विश्व परिवार)। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर लिखा, बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है. ये केवल भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है. पहले ईडी फिर सीबीआई जांच एजेंसियों को भाजपा की बी-टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है. अभी हाल में ईडी द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है. भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here