Home राजिम   सावन में जमकर बरस रहे बदल ,राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह...

सावन में जमकर बरस रहे बदल ,राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह से लबालब,प्रशासन ने लोगों से की खास अपील

45
0

राजिम(विश्व परिवार)। देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।छत्तीसगढ़ के महानदी की तो बारिश से बारिश से इसका जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह से लबालब हो गया है।
शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज से करीब 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा अप स्ट्रीम में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे शिवनाथ का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, महमरा एनीकेट से तीन फीट पानी ऊपर चल रहा है। इसके चलते एनीकेट के कुल 30 गेट में से 15 खोल दिए गए हैं। इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने मुनादी कराया है। आशंका जताई जा रही है कि देर रात नदी में बाढ़ आ सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए SDRF की टीम भी लगातार अलर्ट है। साथ ही नदी किनारे आसपास के गांव में भी अलर्ट जारी किया गया है।

बैक वाटर से बाढ़ का खतरा
इसके अलावा छत्तीसगढ़ को तेलंगाना और उड़ीसा से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर भी पानी भर जाने की वजह से आवागमन प्रभावित है.हालांकि गोदावरी नदी का बैक वाटर अभी छत्तीसगढ़ की ओर नहीं आने से राहत की स्थिति है.गोदावरी नदी भरने से बैक वॉटर छत्तीसगढ़ की सुकमा की ओर आता है, तो एक बार फिर से कोंटा ब्लॉक बाढ़ से प्रभावित हो सकता है.फिलहाल यहां भी बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट जारी किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here