Home रायपुर तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा जैन समाज ने लिया स्वास्थ्य सेवा जांच लाभ...

तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा जैन समाज ने लिया स्वास्थ्य सेवा जांच लाभ शिविर का आयोजन ‘

33
0

रायपुर (विश्व परिवार)। तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा अपने संचालित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मानव सेवा हेतु कृत संकल्पित महनीय उपक्रम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, रायपुर के माध्यम से जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव निमित्त समाज जनों के स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क रायपुर सकल जैन समाज समाहित भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति – 2025 अंतर्गत आयोजित 15 दिवसीय आयोजन दिनांक 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक 3 टेस्ट प्रदान करते हुए की जा रही है। जिसका लाभ आज अष्टम दिन दिनांक 02/04/2025 को Thyroid/Sugar/CBC – 24 समाज जनों द्वारा लिया गया। जिसमें विशेष सहयोग लैब में कार्यरत सुषमा साह, प्रीती शर्मा का रहा। श्री मूलचंद जी हुलास जी गुलगुलिया परिवार ने सहयोगी की भूमिका निर्वहन करते हुए विसजर्न किया। तेयुप से वीरेंद्र डागा, गौरव दुगड़, निर्मल गांधी, निकुंज साचला कि सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here