Home रायपुर राजधानी में नवनिर्वाचित जैन पार्षदों का जैन समाज ने अभिनन्दन किया

राजधानी में नवनिर्वाचित जैन पार्षदों का जैन समाज ने अभिनन्दन किया

152
0
  • दादागुरुदेव का आशीर्वाद लेकर अंजली गोलछा व कृतिका जैन शपथ ग्रहण करने गई

रायपुर (विश्व परिवार)। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में दादागुरुदेव श्री जिनकुशल सूरि जी का 692 वाँ स्वर्गारोहण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया । इस अवसर पर रायपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित जैन पार्षद अंजली जितेन्द्र गोलछा व श्रीमती कृतिका जैन का जैन समाज द्वारा अभिनन्दन किया गया । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद महासचिव महेन्द्र कोचर , ट्रस्टी नीलेश गोलछा , डॉ योगेश बंगानी , सरला बैद , मंजू कोठारी ने तिलक व मोतियों की माला पहनाकर अभिनन्दन किया । ट्रस्ट द्वारा पार्षद द्वय को अभिनंदन पट्ट प्रदान किया गया । ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि अंजली गोलछा व कृतिका जैन ने दादागुरुदेव का आशीर्वाद लिया व शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रस्थान किया । अंजली गोलछा व कृतिका जैन ने पूरी लगन व भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो से शहर के विकास व अपने अपने वार्ड का विकास करने का संकल्प दोहराया । कार्यक्रम के आरंभ में 9 बजे से खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा दादागुरुदेव इक्तिसा जाप किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here