उत्तर प्रदेश (विश्व परिवार)। उत्तर प्रदेश के शामली मै जैन समाज की लाड़ली बेटी “सावी जैन” ने आज घोषित हुए CBSE बोर्ड के 12th के परीक्षा परिणाम में पूरे भारत में टॉप करते हुए 500 में से 499 अंक प्राप्त किए। बेटी ने परिवार के साथ देश और जैन समाज का नाम रोशन किया। आ. भा. जैन पत्रकार संघ ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। बेटी आगे भी परिवार, जैन समाज और देश का नाम सदैव रोशन करती रहे।