Home Blog जैन प्रतिनिधि मंडल ने किया रायपुर संग्रहालय का अवलोकन

जैन प्रतिनिधि मंडल ने किया रायपुर संग्रहालय का अवलोकन

209
0

रायपुर {विश्व परिवार} । श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कैलाश रारा, तीर्थ संरक्षिणी के अध्यक्ष प्रदीप जैन, भरत जैन, राजेंद्र उमाठे, अजय जैन एवं अरिहंत जैन ने आज रायपुर संग्रहालय की तीर्थंकर प्रतिमाओं का अवलोकन कर संग्रहालय पदाधिकारियों को साहित्य भेंट किया। उल्लेखनीय है कि श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा एवं निर्ग्रन्थ सेंटर आफ आर्कियोलॉजी के द्वारा अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्कियोलॉजी की तर्ज पर प्रतिवर्ष 19 अक्टूबर को लगभग डेढ़ सौ केंद्रों पर अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्व दिवस मनाया जाता है। उक्त आशय की जानकारी आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संयोजक कैलाश रारा के द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here