रायपुर (विश्व परिवार)। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश रारा ने आज एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि दिनांक 27 अप्रैल 2025 को स्वर्गीय निर्मल कुमार जी सेठी की पुण्यतिथि पर आयोजित जैन धरोहर दिवस की इस बार समय पूर्व तैयारी एक सुखद प्रसंग है। विगत वर्ष हमने भारतवर्ष के 200 स्थानो पर जैन धरोहर दिवस मनाया। इस बार हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि भारत में 250 स्थानो पर तथा विदेशों में 100 स्थानो पर जैन धरोहर दिवस मनाएं।
स्वर्गीय सेठी जी ने अपने 40 वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल में 40 देशो में जैन पुरातत्व का अनुसंधान किया। हमें इस वर्ष उनकी विरासत को आगे बढ़ते हुए अपने व्यक्तिगत एवं संस्थागत संपर्कों के जरिए विदेशो में कम से कम 100 स्थानो पर जैन धरोहर दिवस मनाने का पुख्ता लक्ष्य रखना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में हमने पिछली बार 24 स्थानो पर जैन धरोहर दिवस मनाया। इस वर्ष हमारा लक्ष्य 36 स्थानो का है।