रायपुर (विश्व परिवार)। तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा संचालित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का मानव सेवा हेतु कृत संकल्पित महनीय उपक्रम आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, रायपुर द्वारा रायपुर सकल जैन समाज समाहित भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति – 2025 अंतर्गत आयोजित 15 दिवसीय आयोजन दिनांक 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक 3 टेस्ट निःशुल्क प्रदान करते हुए प्रस्तुत किये गए। जिसका लाभ आज तृतीय दिन Thyroid/Sugar/CBC – 25 समाज जनों द्वारा लिया गया। जिसमें विशेष सहयोग लैब में कार्यरत सहायकों का रहा। श्री मनीष जी फलोदिया परिवार ने सहयोगी की भूमिका निर्वहन करते हुए विसजर्न किया।