Home रायपुर जोन 7 अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा के पदभार ग्रहण पर जवाहर नगर मंडल...

जोन 7 अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा के पदभार ग्रहण पर जवाहर नगर मंडल के जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

29
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आज दोपहर 1 बजे नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 की नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष एवं तात्यापारा वार्ड क्र.36 की पार्षद श्वेता विश्वकर्मा ने अग्रसेन चौक स्थित जोन कार्यालय परिसर में पहुंचकर पूजा- अर्चना कर जोन अध्यक्ष का पदभार सम्हाल लिया। पदभार ग्रहण करने पर जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा को सर्वप्रथम जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जँघेल महामंत्री रमेश शर्मा एवं लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्मृतिचिन्ह पुष्प गुच्छ भेट कर शुभकामनाएं दी।
जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जघेल ने बताया कि तात्यापारा वार्ड में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा जी को नगरीय निकाय चुनाव में प्रचंड मतों से अब तक की सब से बड़ी ऐतिहासिक जीत मिली है। जिसमें जवाहर नगर मंडल के वरिष्ठजन/ देवतुल्य कार्यकर्ता व वार्डवासियों का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। साथ ही नगर पालिक निगम जोन 7 के अध्यक्ष पद हेतु श्वेता विश्वकर्मा को जोन 7 के अंतर्गत आने वाले सभी सभी 7 वार्डो के पार्षदों ने सर्वसम्मति चुन कर जोन 7 का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आज पदभार ग्रहण करने के स्वर्णिम अवसर पर जोन 7 के कमिश्नर, कर्मचारियों के साथ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी,जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर जी,बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा जी,जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा जी,mic सदस्य पार्षद मनोज वर्मा जी,mic सदस्य अवतार सिंह बागल,पूर्व जोन अध्यक्ष मुकुंद मोहन खंडेलवाल,पूर्व पार्षद प्रमोद साहू, राजेश पांडे,साजन ठाकुर,अश्वनी विश्वकर्मा ,मनीष शर्मा,अर्पित सूर्यवंशी,सोनू सिंह राजपुर,विजय गुप्ता,दीपक तन्ना,प्रणीत जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विश्वकर्मा समाज व वार्ड की वरिष्ठ महिलाओं ने विशेष रूप से उपस्थिति होकर श्रीफल,फूलों के सुसज्जित बुके,स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here