बिलासपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. प्रदेशभर में दौरा कर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे. अकलतरा से अपनी पत्नी ऋचा जोगी और कोटा से मां रेणु जोगी को जिताने पूरी ताकत झोंकेंगे पूर्व मुख्यमंत्री व पिता अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी अपने जाति विवाद के चलते मरवाही उपचुनाव से बाहर हुआ था. अमित जोगी 90 विधानसभा सीटों में से 84 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुके हैं. कुछ सीटों पर हमर राजपार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को समर्थन देने की रणनीति बनाई है बता दें कि इस बार कटघोरा, मनेंद्रगढ़ और पाटन से चुनाव लड़ने अमित जोगी का नाम चल रहा था. नामांकन के अंतिम दिन BJP, कांग्रेस से बागी भी JCCJ से चुनाव लड़ सकते हैं.