Home Blog जेसीआई रायपुर मेट्रो ने 2025 के अध्यक्ष के रूप में जेसी सोनू...

जेसीआई रायपुर मेट्रो ने 2025 के अध्यक्ष के रूप में जेसी सोनू पंजवानी जी और सचिव के रूप में जेसी रिंकी मेहर का चयन किया

40
0


रायपुर(विश्व परिवार)। जेसीआई रायपुर मेट्रो ने 2025 के लिए अपने नए अध्यक्ष के रूप में जेसी सोनू पंजवानी जी और सचिव के रूप में जेसी रिंकी मेहर जी का चयन किया है। यह महत्वपूर्ण घोषणा संस्था के संस्थापक श्री चेतन तरवानी जी, संस्थापक अध्यक्ष श्री मणि शंकर सोनी जी और अन्य सम्मानित पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में की गई।

इस अवसर पर उपस्थित संस्थापक और पूर्व अध्यक्षों में शामिल थे:

श्री विक्रम शर्मा (अध्यक्ष 2014)

श्री आशीष भूतानी (अध्यक्ष 2023)

पूर्व अध्यक्ष श्री बृजेश सिंह

पूर्व अध्यक्ष श्री सुमित जसनानी

साथ ही, 2025 के चैप्टर इंचार्ज श्री सुमित जशनानी जी का नाम भी सम्मानित किया गया।

सभी ने इस ऐतिहासिक पल पर जेसी सोनू पंजवानी जी और जेसी रिंकी मेहर जी को उनकी नई भूमिकाओं के लिए हार्दिक बधाई दी।

जेसी सोनू पंजवानी जी ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से कार्य करूंगा।”
जेसी रिंकी मेहर जी ने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाऊंगी और संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दूंगी।”

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व के तहत जेसीआई रायपुर मेट्रो समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here