रायपुर (विश्व परिवार)। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जनवरी सेशन के घोषित परिणाम के मुताबिक महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद डॉ. सुनील गोल्हानी के सुपुत्र रूद्रांश गोल्हानी ने 99.59 परसेंटाइल हासिल कर अपने परिजनों के साथ महाराष्ट्र मंडल व पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। रूद्रांश की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते और पूरी कार्यकारिणी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विशेषज्ञों की माने तो जिनका परसेंटाइल 99 से अधिक है, उन्हें शीर्ष एनआईटी जैसी तिरछी, वारंगल, सूरत, इलाहाबाद, राऊरकेला, जयपुर में प्रवेश मिलने की संभावना रहती है।
रूद्रांश ने दिव्य महाराष्ट्र मंडल को बताया कि उसका फोकस जेईई एडवांस है। फिलहाल वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। जेईई मेन के लिए रिवीजन, होमवर्क और डाउट क्लीयर करने पर ज्यादा जोर दिया। पढ़ाई के साथ रूटीन में उन्होंने खेलने का भी समय निकाला, यानी पढ़ाई के बीच में थोड़ा रिलेक्स होने के लिए समय निकालना भी बेहद जरूरी है। खास बात यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई रखी, लेकिन कुछ समय मोबाइल पर मूवी जरूर देखा, ताकि दिमाग को थोड़ा आराम दिया जा सके।
परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से रूद्रांश ने कहा कि सफलता के लिए अपने नोट्स से ही रिवीजन करें और टाइम मैनेजमेंट सीखे। पिछले सालों के प्रश्नपत्र का अभ्यास भी करें। इससे काफी सपोर्ट मिलता है।