Home छत्तीसगढ़ शिवनाथ एक्सप्रेस में 70 लाख रूपयों के गहनों की चोरी

शिवनाथ एक्सप्रेस में 70 लाख रूपयों के गहनों की चोरी

32
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। शिवनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री का गहनों तथा रूपयों से भरा बैग चोरी होने की जानकारी मिली है। बताया जाता हे कि गहने 70 लाख रुपए कीमत के थे। यह चोरी गोंदिया से दुर्ग के बीच की बताई जा रही है। सूचना के बाद आरपीएफ के उच्च अधिकारी दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे है और वहां सीसीटीवी फु टेज की जांच कर रहे है। सूत्रों के अनुसार केस को गोंदिया की एक स्पेशल टीम जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंदिया से दुर्ग एक यात्री हिना दिनेश भाई पटेल 18240 ट्रेन के बर्थ नंबर एसए1 की सीट नंबर 19-21 पर अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। डोंगरगढ़ के पास उक्त यात्री ने अपने पर्स देखा उसके बाद ये पर्स वहां से गायब हो गया। महिला के पर्स में दोडायमंड के सेट, 4 अंगूठी और 45 हजार रुपए नगद थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here