Home रायपुर जितेन्द्र जैन मेमोरियल इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट एंड केस स्टडी कॉम्पिटिशन

जितेन्द्र जैन मेमोरियल इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट एंड केस स्टडी कॉम्पिटिशन

19
0

रायपुर(विश्व परिवार)। बुधवार 27 नवंबर को कांगेर वैली अकादमी में डिबेट एवं केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई. ए. एस. सिद्धार्थ कोमल परदेशी सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के मुख्य संरक्षक श्री स्वरूपचंद जी जैन एवं मार्गदर्शक रतन लाल जी जैन उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विद्यालय के चेयरमेन संजय जैन, सचिव राखी जैन, निदेशक के. मोहंती , प्राचार्य अबिजित दास, उप प्राचार्या सरिता नायक एवं विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
निर्णायक के रूप में डॉ तापस मुखर्जी विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी) नवीन महाविद्यालय बारी दुर्ग, डॉ रविशंकर पनीकर प्राचार्य बीआईटी डिग्री कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट रायपुर, डॉ पापरी मुखोपाध्याय सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर एवं डॉ साक्षात बंसल सहायक प्राध्यापक जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल उपस्थित रहे।
केस स्टडी में कुल 12 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिए। जिसमें चिकित्सा पद्धति में नैतिक और कानूनी मुद्दें, पर्यावरण संरक्षण प्रयास में बच्चों की भागीदारी की भूमिका, सोशल मीडिया एल्गोरिदम कंटेंट की दृश्यता को कैसे प्रभावित करते हैं, ई कॉमर्स और लोकल उद्योग, अपराधिक न्याय प्रणाली में डी एन ए साक्ष्य का इस्तेमाल, अनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों का प्रभाव, मानव तस्करी और चिंताजनक प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन का समाज पर प्रभाव, जंक फूड मार्केटिंग का मनोविज्ञान, तकनीकी उद्योग में स्टार्टअप से यूनिकॉर्न बनाना, भारत चीन सीमा विवाद, डिजिटल युग में डेटा गोपनीयता की भूमिका आदि विषयों पर प्रतिभागियों ने बहुत ही प्रभावशाली एवं सारगर्भित ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए।
वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘समाज की जरूरतों को संबोधित करने को वित्तपोषण विज्ञान से अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए’ रखा गया था। जिसमें 15 विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिए।
केस स्टडी में प्रथम स्थान एन एच गोयल वर्ड स्कूल रायपुर एवं द्वितीय स्थान पर कांगेर वैली अकादमी रायपुर रहे।
वहीं वाद – विवाद प्रतियोगिता में कांगेर वैली अकादमी प्रथम स्थान पर रहे।
सबसे अच्छा वादी – प्रतिवादी के रूप में प्रथम स्थान पर पलक शर्मा कांगेर वैली रायपुर एवं द्वितीय स्थान पर भावेश अग्रवाल अभ्दय स्कूल कवर्धा रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा मंच के भय के बारे में बताया गया कि सभी विद्यार्थी पूर्ण आत्मविश्वास और निर्भिक होकर अपने – अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए हैं। छात्रों को बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित किए हैं।
कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपादित होने पर विद्यालय के उप प्राचार्या के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here