डोंगरगढ़ (विश्व परिवार)। ब्यावर दिगंबर जैन समाज के महान संत, तपस्वी, और विद्वान महाकवि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर श्री विद्यासागर युवा संगठन द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों ने आज गुरुवार को ब्रह्मानंद जी की बगीची में जरूरतमंदों की सेवा की और करुणा दान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी ब्रह्मानंद सत्संग मंडल, जो कि वृद्ध और असहाय जनों की सहायता के लिए समर्पित है, के माध्यम से अनेक जरूरतमंदों को सहयोग दिया गया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने भोजन वितरण, आवश्यक वस्तुओं का वितरण और अन्य सेवा कार्य किए, जिससे वृद्धजनों को आत्मीयता और सहयोग का अनुभव मिला।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर आचार्य श्री के बताए हुए सेवा और त्याग के मार्ग का अनुसरण किया। श्री विद्यासागर युवा संगठन ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि वे भी समाज सेवा के इस पावन कार्य में अपना योगदान दें और आचार्य श्री की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएँ।
संगठन मंत्री अमित गोधा ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जीवन त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति था। उनका साहित्य और शिक्षाएँ समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
संगठन के प्रचार मंत्री चंचल जैन ने बताया है की
इस अवसर पर अपेक्षा जैन पारुल गोधा प्रीति जैन प्रियंका काला साक्षी रावका शिप्रा जैन मोहि काला मोनिका गदिया अनिता कटारिया अंशुल रानीवाला धर्मेन्द्र कटारिया आशीष गदिया सुमित जैन अमित गोधा कल्पेश जैन उज्जवल काला श्रेणिक जैन मोहित जैन अरुण कासलीवाल सन्मति रावका नमन रावका दीपक सोनी लक्की गंगवाल
“करुणा से बड़ा कोई दान नहीं, सेवा से बड़ी कोई साधना नहीं” – इसी भावना के साथ यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।