अयोध्या(विश्व परिवार)। अयोध्या में राम मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरी अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है। वैसे तो राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आम दिनों में भी सख्त रहती है। यहां हर दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षा घेरे से होकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाता है। लेकिन बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। 12 नवंबर आज (मंगलवार) को राम मंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो जारी कर दी धमकी
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अयोध्या के राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आतंकी पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। हिंदुत्व विचारधारा के स्थली अयोध्या को हिला देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई है। पन्नू ने यह धमकी कनाडा के ब्रैम्पटन से रिकॉर्ड की थी। वीडियो के जारिए मिली धमकी के बाद पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है।
पहले भी मिल चुकी है इस तरह की धमकियां
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी साल 2024 में ही 22 अगस्त को भी इस तरह की धमकी दी गई थी। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के जरिए यह धमकी दी गई थी। जिसमे लिखा था कि मंदिर को बहुत जल्द नष्ट कर देंगे। धमकी के बाद यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से आरोपी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार कर लिया था।
इसी कड़ी में इसी साल 28 मई को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी भरी पोस्ट सामने आई थी। इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर मंदिर को उड़ाने की बात कही गई थी। बाद में कुशीनगर के बलुआ तकिया के रहने वाले 16 साल के एक किशोर को हिरासत में लिया गया था, जो मानसिक रूप से बीमार था।