- स्वतंत्रता सेनानी पहाड़े की प्रतिमा स्थापित करने की मांग
संभाजीनगर (विश्व परिवार)। वरिष्ठ स्वातंत्रता सेनानी दिवंगत माणिकचंद पहाड़े की प्रतिमा शहर में उचित जगह पर स्थापित करने की मांग को लेकर खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्यों के शिष्ठा मंडल ने व माणिकचंद के पुत्र अनिल पहाड़े ने विधायक प्रदीप जायसवाल को आवेदन दिया है. इस प्रसंग विधायक जायसवाल ने चर्चा कर आश्वस्त किया. मध्य विस निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बनने पर जायसवाल का शिष्ठा मंडल ने सत्कार किया. इस अवसर पर माणिकचंद गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष ललीत पाटणी, श्री क्षेत्र कचनेर के एमआर बड़जाते, कचनेर के भरत ठोले, पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश बडजाते, अशोक गंगवाल, अनिलकुमार पहाडे, विनोद लोहाडे, देवेंद्र काला, प्रकाश ठोले, पूर्व अध्यक्ष व कचनेर प्रमोद कासलीवाल आदि इस प्रसंग उपस्थित थे।