नवा रायपुर (विश्व परिवार)। के एन कान्डे संयुक्त आयुक्त, सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाए को अपर आयुक्त सहकारिता एवं अपर पंजीयक सहकारी संस्थाए के पद पर पदोन्नत किया गया। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय से जारी हुआ है।
के एन कान्डे केदार कश्यप वन व सहकारिता मंत्री के ओएसडी है। छत्तीसगढ़ शासन, सहकारिता विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर के आदेश क्रमांक – एफ 1-06/2024/15-1 दिनांक 17.01.2025 के अंतर्गत के एन कान्डे को संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं को अपर आयुक्त सहकारिता एवं अपर पंजीयक, सहकारी संस्थाएं में पदोन्नत करते हुए यथावत प्रतिनियुक्ति पर प्रबंध संचालक , छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक ) नया रायपुर में पदस्थ किया गया है। के एन कान्डे द्वारा दिनांक 17.01.2025 को कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।
श्री के एन कान्डे माननीय वन व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप जी के ओएसडी के प्रभार पर बने रहेंगे। के एन कान्डे के अपर आयुक्त, सहकारिता एवं अपर पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ में पदोन्नति पर सहकारिता विभाग, अपेक्स बैंक तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंको के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।