Home धर्म कोटा से सुमतिधाम बस द्वारा यात्रा सानंद समन्न

कोटा से सुमतिधाम बस द्वारा यात्रा सानंद समन्न

34
0

कोटा (विश्व परिवार)। गुरु आस्था परिवार के बैनर तले कोटा से सुमतिधाम यात्रा हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुई। सुमतिधाम इंदौर के लिए लगभग 100 यात्री कोटा से दो बसों के द्वारा रवाना हुए। पारस जैन “पार्श्वमणि” ने जानकारी देते हुवे बताया कि गुरु आस्था परिवार कोटा के बैनर तले इस यात्रा को जैन ध्वज दिखा कर रवाना करने हेतु सकल दिंगबर जैन समाज कोटा के महामंत्री पदम जी बडला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी हरसौरा एवम मंदिर समिति महावीर नगर विस्तार योजना के अध्यक्ष सिद्धार्थ जी जैन(बंटी) महामंत्री पारस जी पत्रिका गुरु आस्था परिवार,कोटा के अध्यक्ष लोकेश जी सीसवाली महामंत्री नवीन दौराया उपस्थित थे।विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले “पार्श्वमणि” पत्रकार ने आगे बताया कि यात्रा व कार्यक्रम संयोजक पवन जी ठोला अनिल दौराया मुकेश कोटिया,आशीष टोंग्या,प्रमोद ठग ने बहुत शानदार तरीके से यात्रा संपन्न करवाई।सर्व प्रथम यात्रा सयोंजको एवम पदाधिकारियो का भाव भीना अभिनंदन किया गया। दिनांक 27 अप्रेल को रात्रि 9 बजे बस रवाना होकर अतिशय क्षेत्र पुष्पगिरी प्रातः काल पहुंची । जहा सभी श्रद्धालुओं ने दैनिक नित्य कर्म से निवृत्त होकर भक्ति भाव पूर्वक सभी जिनालयों के दर्शन किए। उसके बाद सभी के नाश्ता अल्पाहर की व्यवस्था बहुत लाजवाब रही। उसके बाद देवी अहिल्या की नगरी इंदौर सुमतिधाम तीर्थ पहुंचे। वहां पर विराट पट्टाचार्य महा महोत्सव में विराट धर्मसभा हुई। एक साथ इतने संतो की आहार चर्या देखते ही बनती थी। वास्तव में देव शास्त्र गुरु के परम भक्त दानवीर श्री मनीष गोधा श्रीमति सपना गोधा परिवार पट्टाचार्य महोत्सव अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है उनके बारे में लिखने के लिए मेरे शब्द कोष में शब्द नहीं। कई जन्मों का पुण्य सिमट कर जब झोली में आता है तब जाकर पंचम काल में ऐसा अदद्भुत अपूर्व नजारा जीवन में मानव देख पाता है। 400 संतो के एक साथ दर्शन लाभ महान पुण्य शाली जीवन को हो मिल पाते है। कुल मिलाकर ये यात्रा अविस्मरणीय यादगार रही। इसको मै पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कभी नहीं भूल पाऊंगा। उधर अंकित जैन ने बताया कि आर के पुरम से भी एक बस जिसमें 50 अधिक श्रद्धालुगण ने इंदौर सुमतिधाम की सुखद यात्रा सम्पन्न की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here