Home छत्तीसगढ़ कुम्हारी पुलिस ने किया अपहरण के 11 आरोपियों को गिरफ्तार

कुम्हारी पुलिस ने किया अपहरण के 11 आरोपियों को गिरफ्तार

36
0
  • कार से मवेशी को ठोकर लगने के बाद हुआ था विवाद

भिलाई (विश्व परिवार)। कुम्हारी पुलिस ने जान से मारने की धमकी देकर अपहरण करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार से मवेशी को ठोकर लगने के बाद यह विवाद हुआ था। सभी आरोपी कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम अकोला के रहने वाले हैं।
कुम्हारी पुलिस के मुताबिक प्रार्थी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 2 मई को वह अपने परिवार के साथ पुरानी बस्ती रायपुर रिश्तेदारी में गया था। वहां से वापस अपनी कार में अकोला होते हुए वापस अपने गांव कपसदा जा रहा था। इसी दौरान ग्राम अकोला के रोड में गिट्टी रखा हुआ था। जिससे कार को किनारे से निकालते समय अचानक मवेशी कार के सामने आकर टकरा गया। उसी समय मोटर सायकल में दो लड़के आये और गाड़ी रूकवाकर गाड़ी ठीक से चलाने नहीं आता क्या कहकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख राजेन्द्र शर्मा कार को आगे बढ़ाकर अपने गांव कपसदा जाने लगा। वह कपसदा के सत्तु होटल के पास पहुंचा था। उसी समय पीछे से ग्राम अकोला के बहुत से लोग आकर कार के सामने मोटर सायकल को खड़ी कर कार से उतारकर मारपीट करने लगे एवं
राजेन्द्र शर्मा की पत्नि प्रणिता शर्मा का बाल पकड़कर खींचने व लड़की के साथ भी मारपीट की कोशिश किए। वहां पहुंचे अकोला के लोगों ने एक राय होकर जान से मारने की धमकी दी। गौतम सेन सहित उसके साथी विक्की चक्रधारी और परशुराम साहू जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम कपसदा से ग्राम अकोला अपहरण कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में धारा 140 (3), 296, 351 (3), 115 (2), 190, 191 (2) बीएनएस कायम कर मामले को जांच में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम बनाकर कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, मुकेश साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू, राजकुमार नेताम सभी को ग्राम अकोला से अलग अलग स्थानों से हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक जनक राम कुर्रे थाना प्रभारी कुम्हारी एवं थाना कुम्हारी पुलिस की भूमिका उल्लेखनी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here