Home रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय ने मनाया 21वां स्थापना दिवस

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय ने मनाया 21वां स्थापना दिवस

93
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में बुधवार को 21वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप वासनीकर, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. ने विश्वविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में चौथे स्तंभ की बुनियाद को मजबूत करने का कार्य कर रहा है। पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है। सच्चाई और ईमानदारी ही पत्रकारिता की आत्मा है, जिसे हर विद्यार्थी को अपने कार्य का मूल मंत्र बनाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति महादेव कावरे ने कहा कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सच, संवेदनशीलता और नैतिकता के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय नवाचार, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यहां संचालित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के सतत विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता और नवाचार की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है। आज के सूचना और तकनीक के युग में सही और प्रमाणिक खबरों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। ऐसे में विश्वविद्यालय से निकलने वाले विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वे सत्य, निष्पक्षता और नैतिक मूल्यों के साथ पत्रकारिता के आदर्शों को जीवित रखें। श्री शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्यों, पूर्व कुलपतियों, पूर्व कुलसचिवों और सभी मार्गदर्शकों के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन का परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here