Home दुर्ग भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य संघ रायपुर के आवाह्न पर बृहद...

भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य संघ रायपुर के आवाह्न पर बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न

43
0

दुर्ग(विश्व परिवार) | इसी तारतम्य में दुर्ग जिले में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुन्दा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग, शिक्षा विभाग एवं वन विभाग के सहयोग से किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अहिवारा वरिष्ठ विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी,श्रीमती सुनीता संजय बोहरा उपाध्यक्ष राज्य संघ भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ (अध्यक्षता), विशिष्ट अतिथि श्री नटवरलाल ताम्रकार जी अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, श्री सतीश साहू जी विधायक प्रतिनिधि , श्री चंद्रशेखर शंकर परदेसी वन मंडल अधिकारी ,श्री अरविंद मिश्रा जी जिला शिक्षा अधिकारी , श्री संजय बोहरा जी आजीवन सदस्य, श्री परमानंद साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत मुरमुंदा ,श्री अशोक देशमुख जी जिला अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड दुर्ग, श्री अनुज साहू जी , श्रीमती सरिता पांडेय राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,सरिता वर्मा जी, जनक लाल साहू,राम नारायण द्विवेदी,प्रवेश शर्मा, श्री जी आर वर्मा जिला संघ कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा राजपूत श्री अवधेश विश्वकर्मा श्री त्रिलोक चंद्र चौधरी श्री नीरज साहू श्रीमती अमित हरमुख श्रीमती माया पेठकर सुश्री रेखा शर्मा रेखा शर्मा श्री ईश्वरी साहू श्री देवेंद्र देवांगन स्थानीय नागरिक गण विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड रोवर रेंजर सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा श्रीमती सुनीता संजय बोहरा श्री नटवर ताम्रकार श्री सतीश साहू ने अहिवारा विधानसभा अंतर्गत किए जा रहे सामाजिक कार्यों की कड़ी में वृक्षारोपण के विभिन्न प्रयासों के बारे में बताते हुए वृक्षारोपण के महत्व के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन एक पेड़ मां के नाम के महत्व बताते हुए लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके उसकी अच्छी तरीके से देखभाल करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर सभी अतिथियों के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया । साथी स्काउट गाइड रेंजर रोवर के बच्चे और रेड क्रॉस जूनियर के बच्चों ने भी विशाल मैदान में पेड़ रोक कर संकल्प लिया इस अवसर पर आसपास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे पूरा कार्यक्रम व्यवस्थित गरिमा में रूप में संपन्न हुआ इस अवसर पर समस्त मंच पदाधिकारी ने आगे भविष्य में एक वृक्ष मां के नाम से आयोजित कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन दिया।वृक्षारोपण में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी विद्यालयों में इस प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके उसे सुरक्षित रखने के प्रयासों के विषय में स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रेरित किया ,साथ ही साथ उन्होंने आगामी माह में बड़े स्तर पर एक ही स्थान पर वृक्षारोपण किए जाने की जानकारी भी दी । गौरतलब है की धमधा विकासखंड में कई विद्यालयों में वृक्षारोपण किया जा रहा है और उसे संरक्षित रखने का प्रयास भी शिक्षा विभाग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here