Home देश- विदेश पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद ढेर, भारत में कई...

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद ढेर, भारत में कई हमलों में था शामिल

35
0

इस्लामाबाद (विश्व परिवार)। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है। सैफुल्लाह खालिद लंबे समय से भारत के खिलाफ नेपाल से अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, हालांकि बताया जा रहा है कि वर्तमान में वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मतली, बदीन इलाके से ऑपरेट कर रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह आतंकी भारत में हुए तीन बड़े हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। इनमें प्रमुख रूप से साल 2006 में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय पर हमले की साजिश, साल 2001 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप पर हमला और साल 2005 में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ आतंकी हमला शामिल हैं। वह इन नापाक हरकतों को अंजाम देने में सक्रिय था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here