भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर स्व सहायता समूह की महिलाओ को एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में दी गई। जिसमें भिलाई शहर में निवासरत नागरिको को स्वच्छता से जोड़ने हेतु कैसे जागरूक हो इसके बारे में बताया गया। साथ निगम के अधिकारी कर्मचारियो को भी इस एप्प के बारे में बताकर उनसे फीड बैक लिया जाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का एप्प शासन के दिशा-निर्देशो के अनुसार बनाया गया है। जिससे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग प्राप्त हो सके।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार सभी अधिकारी/कर्मचारियो को भिलाई शहर के स्वच्छता रैकिंग को बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली, प्रचार-प्रसार, डोर-टू-डोर, मुनादी, गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देने की समझाइस इत्यादि प्रमुख कार्य इसमें शामिल किया गया है। निगम के साथ मिलकर नागरिक भी स्वच्छता में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करे, इसके लिए सब लोगो को जानकारी दिया जाना है। स्व सहायता समूह की महिलाये घर-धर जाकर इस एप्प के बारे में नागरिको को जानकारी देगें और उनके वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था के बारे में फीड बैक प्राप्त करेगें। जिससे भिलाई शहर को स्वच्छता रैकिंग में नम्बर 1 बनाया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान मिशन मैनेजर अमन पाटले, सुभम पाटनी, पी.आई.यू. अभिनव ठोकने सहित स्व सहायता समूह की महिलाये अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।