रायपुर (विश्व परिवार)। नंदनवन पक्षी विहार में बीते दस वर्षों से दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा तेंदुआ ‘नरसिंह’ अब इस दुनिया में नहीं रहा। 16 वर्षीय नर तेंदुए की मौत ढाई महीने लंबी बीमारी के बाद हो गई। जानकारी के अनुसार, नरसिंह के शरीर में ट्यूमर लगातार बढ़ रहा था, जिससे उसे भोजन, पानी और दवाओं के सेवन में अत्यधिक कठिनाई हो रही थी।
वन विभाग ने बताया कि नरसिंह को वर्ष 2014 में बालोद परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर नंदनवन लाया गया था। तब से वह यहां के सबसे खास वन्यजीवों में से एक बन गया था। जंगल सफारी वनमंडल ने नरसिंह की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नंदनवन में कुल चार तेंदुए थे, जिनमें से एक नरसिंह भी था। सभी तेंदुओं को शीघ्र ही जंगल सफारी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही नरसिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वन विभाग और नंदनवन प्रबंधन के अनुसार, नरसिंह की मौत से पक्षी विहार की एक पहचान चली गई है। कई प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों ने उसकी याद में सोशल मीडिया पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।