Home धर्म हम पदार्थ की ओर से मुख को मोड़े और यथार्थ की ओर...

हम पदार्थ की ओर से मुख को मोड़े और यथार्थ की ओर आयें-मुनि श्री अरहसागर जी महाराज

23
0
  • कल मनाया जायेगा जिले भर में आचार्य पद दिवस
  • आचार्य पद दिवस को उपकार दिवस के रूप में मनाया जायेगा – विजय धुर्रा

अशोक नगर(विश्व परिवार)। आज के संदर्भ में चार चीजें को लेकर बात करते हैं सबसे पहले हम पदार्थ की बात करते हैं हम पदार्थ से मुख को मोड़े और यथार्थ की ओर बढ़े जव तक तुम्हें मुक्ति नहीं मिलती तव तक तुम पुण्य के काम करते चले जाओ और जैसे ही तुम अपने आप को संसार से मुक्ति करना चाहते हो तो सब कुछ छोड़कर मुक्ति के मार्ग पर चलने को तैयार हो जाना और जो अव तक पुण्य जोड़ा है उसे भी छोड़ते चले जाना यदि हमने परमार्थ और यथार्थ इन चार चीजों को समझें इन चार चीजों को समझ लिया तो हम सच्चे सुख के मार्ग पर बढ़ते चले जायेंगे जिनके दृष्टि पदार्थ में सुख देखने पर टिकी हैं जैसे ही सुख का साधन हम से दूर हो जाता है हम जिस में सुख ढूंढ रहे थे वहीं हमें दुःख देने लगता है यदि सुख पदार्थ में होता तो उस टूटी फूटी बस्तू को देख कर खुश हो जाते सुख पदार्थ में नहीं है सुख तुम्हारे भीतर है तुम उस वस्तु की चाह में खुश हो रहें थे लेकिन नहीं मिली तो दुखी हो गये अरे भाई बस्तु नहीं मिलने पर भी तुम्हारे अंदर जो आस थी वह सुख दे रही थी बस्तू में सुख नहीं है सुख तो अंदर है इन पंच इन्द्रियों के विषयों में सुख नहीं है ये तो केवल सुख का आभास हैं उक्त आश्य केउद्गार सुभाष गंज में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री के परम शिष्य मुनिश्री अरह सागर जी महाराज ने व्यक्त किए ।
आचार्य पद दिवस पर बाबन दीपों से होगी आरती – विजय धुर्रा
इसके पहले समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि परम पूज्य आचार्य भगवंत गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज का कल यदि 17नम्बर को आचार्य पद दिवस है और हम सब मिलकर इसे बहुत भक्ति भाव के साथ मनानें जा रहे है कल पहली बार हम आचार्य भगवंत गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के बगैर आशीर्वाद के आचार्य पद दिवस मना रहे हैं भले आचार्य भगवंत हम से दूर रहते थे लेकिन हम सब समाज जन ऐसा महसूस करते थे मानो उनके निकट ही बैठे है कल प्रातः काल छः बजे से सुभाष गंज मन्दिर में मुख्य समारोह का शुभारंभ मंगलाष्टक के साथ होगा इसके बाद भगवान के कलशाभिषेक और जगत कल्याण की कामना के लिए महा शान्ति होगी इत तरह पूरे दिन कार्यक्रम चलते रहेंगेइस दौरान आचार्य श्री की बावन दीपों से आरती होगी
शान्ति नाथ महा मंडल विधान के साथ होगा यज्ञ
जैन समाज के मंत्री शैलेन्द्र श्रागर ने कहा कि आचार्य पद दिवस पर मुनिश्री के सान्निध्य में हम पहली बार आचार्य पद दिवस पर शान्ति नाथ महा मंडल विधान संगीत के साथ करेंगे इस दौरान जगत के कल्याण की भावना हम किस तरह वानाये ये सब मुनिश्री अरह सागर जी महाराज के श्री मुख से समझेंगे इसके बाद बाबन दीपों से महा आरती होगी शाम को जिज्ञासा समाधान के बाद श्री भक्तांवर जी का पाठ डोल मंजीरों के साथ भक्तों द्वारा किया जाएगा जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद कोषाध्यक्ष सुनील अखाई संयोजक उमेश सिघई सहित सभी प्रमुख जनो ने समारोह में शामिल होने का निवेदन किया है इसके साथ ही मुंगावली में मुनि श्री सोम्य सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य पिपरई में मुनिश्री सरल सागर जी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here