Home धर्म चलो…चले…अपने गुरू के पास “विद्यायतन समाधि स्मारक” डोंगरगढ़

चलो…चले…अपने गुरू के पास “विद्यायतन समाधि स्मारक” डोंगरगढ़

400
0
  • आचार्य श्री विद्यासागर जी का प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव 1 से 6 फरवरी तक

डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ (छत्तीसगढ़) । संत शिरोमणि, समाधि सम्राट आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव डोंगरगढ़ में आगामी 1 से 6 फरवरी तक उनके समाधि स्थल पर श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ संपन्न होने जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री ने अपने तपस्वी जीवन के शिखर पर स्वयं ही संलेखनापूर्वक समाधिमरण रूपी कलशारोहण कर के जीवन को कैसे जीना और कैसे उपसंहार करना सिखा दिया था और छत्तीसगढ़ के इस तीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में समाधिस्थ हो गए थे । इसी स्थान पर “विद्यायतन समाधि स्मारक” का भव्य निर्माण किया जाना है ।
तिथि अनुसार 6 फरवरी को यहां मुख्य समाधि स्मृति महा महोत्सव संपन्न होगा । कार्यक्रम के विस्तृत विवरण अनुसार 1 फरवरी से 6 फरवरी तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य श्री के अष्टधात्वीय 108 चरण चिन्ह की प्रतिष्ठापना एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन हेतु नवाचार्य विद्यानिधि श्री 108 समय सागर जी महाराज ससंघ का आशीर्वाद प्राप्त है । आयोजन में पूज्यमुनि श्री आगम सागर, पूज्य मुनि श्री पुनीत सागर, ऐलक श्री धैर्य सागर जी वर्तमान में क्षेत्र पर विराजमान है ।
आयोजन की तिथियां में पूज्य निर्यापक मुनि श्री समता सागर जी महाराज ससंघ सहित अन्य मुनिसंघों एवं आर्यिका संघों के पहुंचने की संभावना है । इस प्रकार इस आयोजन में भारी संत समागम सहित धार्मिक आयोजनों का लाभ समाज को मिलेगा ।
इस आयोजन हेतु “विद्यायतन” आचार्य विद्यासागर समाधि स्थली चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री विनोद जैन ‘बडजात्या’, श्री दि0 जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सि0 किशोर जैन एवं श्री दिगंबर जैन सर्वोपयोगी धार्मिक न्यास मुंबई से श्री प्रभात जी मुम्बई ने महा महोत्सव में द्वारा देश भर की जैन समाज का आमंत्रित किया गया है ।
समिति ने आमंत्रण निवेदन में अवगत कराया गया है कि पूजन विधान में इंद्राणियों को वस्त्र, आवागमन ठहरने की एवं भोजन आदि की पूर्ण समुचित व्यवस्था की गई है ।
सिद्ध चक्र महामंडल विधान हेतु एक मंडल हेतु पुण्यार्जन की राशि 151000 निश्चित की गई है । साथ ही अष्टधात्वीय चरण चिन्ह को स्थापना हेतु एक लाख 181000 एवं एक वृक्ष हेतु 11000 की राशि निर्धारित की गई है ।
देशभर की जैन समाज से निवेदन किया गया है कि सभी इस प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव में परिवार इषटमित्रों सहित भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।
आयोजन संबंधी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9300033000, 9425531401 पर संपर्क किया जा सकता है l
इस पुण्य अवसर पर धनराशि भेजने हेतु बैंक खाता विवरण निम्नवतत है —
खाते का नाम–
SHRI DJCTKT VIDYASAGAR SAMADHI STHALI DG
अकाउंट नंबर —
99911008 108 105
IFS CODE —
HDFC 0000 919
बैंक नाम– एचडीएफसी राजनंदगांव (छत्तीसगढ़)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here