- भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ का शुभारम्भ 22 मार्च को
ललितपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्र संत आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज का प्रथम स्मृति दिवस महा महोत्सव वर्ष में 6 फरवरी से जैन मंदिरों में निरंतर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने बताया ग्राम पवा की पावन धरा पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर षट कर्म प्रणेता चैतन्य चमत्कारी मूलनायक भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत पं. विनोद कुमार शास्त्री बबीना के निर्देशन में 22 मार्च को प्रातः नित्य मय अभिषेक शांतिधारा पूजन के बाद भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ का शुभारम्भ 23 मार्च को सुबह पाठ का समापन विश्व शांति महायज्ञ, हवन एवं दोपहर में भव्य रथयात्रा के बाद कलशाभिषेक फूलमाल महाआरती एवं पालना झूला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें श्री प्रदीप कुमार जी जैन दैनिक विश्व परिवार झाँसी-रायपुर, श्री सिंघई राजेश कुमार जैन चंद्र वस्त्रालय ललितपुर को ध्वजारोहण एवं श्री राजेंद्र कुमार जी सुभाष चंद्र जी जैन विदिशा, श्री कैलाश चंद्र जैन ललित रेडियो ललितपुर, श्री सिंघई दीपक कुमार जी जैन काका बस सर्विस ललितपुर को दीप प्रज्वलन का सौभाग्य प्राप्त होगा। श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरि प्रबंध समिति एवं सकल दिगम्बर जैन समाज पवा ने कार्यक्रम में पहुंचकर भव्यता प्रदान करते हुए आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। उत्तमचंद्र, राजकुमार, आनंद जैन, राकेश मोदी, रमेशचंद्र, विजय कुमार, सुशील मोदी, प्रदीप एड, विकास जैन, संदीप कुमार, जितेन्द्र सिंघई, सनमत, सौरभ, विनम्र, अक्षत, शुभम आदि तैयारियों में जुटे हैं।