चित्रकला और रंग भरो प्रतियोगिता में ढाई सौ से ज्यादा बच्चों ने लिया हिस्सा। किया शानदार कलाकार चित्रकला का प्रदर्शन।
रायपुर { विश्व परिवार } : साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे 8 दिवसीय स्वदेशी मेला के तीसरे दिवस आज चित्रकला
एवं रंगभरों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल से लेकर महाविद्यालय तक सभी वर्गों की विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। और अपने शानदार कलाकार प्रदर्शन किया। रंग भरो प्रतियोगिता बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति का एक अच्छा माध्यम है। प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने बेहद ही खूबसूरत तरीके से विभिन्न कलाकृतियों में रंग भरकर उन्हें वास्तविक बताने का प्रयास किया। वही चित्रकला प्रतियोगिता मे हमर छत्तीसगढ़ विषय पर विभिन्न ऐतिहासिक स्थल संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी की कलाकृति बनाकर प्रस्तुत किया गया।
वही अनेकता में एकता विषय पर भारत के तत्कालीन परिवेश के अनुसार रंगों के माध्यम से विभिन्न धर्म में एक जूता दिखाने का प्रयास किया गया साथी भारत की एकता को अक्षुण बनाए रखने का संदेश प्रसारित किया गया।
इस आयोजन में अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य किरणबाला वर्मा, चित्रकार राहुल दत्त,मनहरण देवांगन,सुशील कुंवर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर नन्हे चित्रकारों का मार्गदर्शन किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में महाविद्यालय वर्ग में उत्कर्ष पटेल प्रथम रहे वही चंद्रकांत पटेल द्वितीय तथा पूजा साहू तृतीय रही। कक्षा 9से 12वीं वर्ग में कुमकुम देव प्रथम, नैनसी रामानी द्वितीय तथा खोमेंद्र साहू तृतीय रहे। कक्षा 5वीं से8वीं वर्ग में प्रथम जुमित साहू,द्वितीय स्वर्णिक गुप्ता तथा तृतीय अर्णव चौकर रहे।ग्रुप एलकेजी कक्षा 1 तक में सृष्टि ठाकुर प्रथम, एकतीर यादव द्वितीय तथा अनुश्री भंडारी तृतीय रही साथ ही ग्रुप बी में लक्ष्य यादव प्रथम,एम रघुराम द्वितीय,तथा हिमाद्रि तृतीय रही।
इस आयोजन में सीबीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी, मेला संयोजक प्रवीण मैशेरी,सहसंयोजक अमरजीत छाबड़ा, सहसंयोजक मनीषा सिंह, महिला कार्य प्रमुख आरती दुबे, महिला कार्य सहप्रमुख इला गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रही। साथ ही रंग भरो प्रतियोगिता में प्रभारी सुचित्रा वर्धन,अर्चना भाखरे,तृष्णा साहू,सतीश जिलहरे,सुषमा झा,शिल्पी सोनवानी,खुशबू शर्मा रही वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रभारी के रूप में निधि झा,भोजराज धनगर,उमा शुक्ला,अरविंद यदु,शकुंतला श्रीवास,धनेश्वरी बदौरे,संध्या बडौले,मैरी फ्रांसिस ने अपना योगदान दिया।
शिशु वेशभूषा में ग्रन्थ और पार्थ प्रथम
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में आज रविवार के दिन दोपहर शिशु वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में 1 वर्ष से 8 वर्ष तक के अलग-अलग वर्गों में बच्चों ने हिस्सा लिया।
बच्चे फौजी, छत्तीसगढ़ महतारी, मीराबाई,शकुंतला,
किसान के रूप में नजर आए वही वेशभूषा में माध्यम से हेल्दी फूड, अन हेल्दी फूड के बारे में जानकारी भी दी। इस आयोजन में 0 से 4 वर्ष तक में ग्रन्थ जैन प्रथम,काव्या साहू द्वितीय, अयनांश मनहरे तृतीय रहे वही5 से 8 वर्ष तक में पार्थ शेष प्रथम,गौरी चौबे द्वितीय,आश्वी अग्रवाल तृतीय रही।विशेष पुरस्कार अदिति शर्मा,धनश्री यादव,अनुषा मुखर्जी,अवनी संतोष राव को प्रदान किया गया।
इस आयोजन में निर्णायक सिया जसवानी,मोनिका मिश्रा रही तथा प्रभारी सुनीता पाठक,सुगंधा जैन,तथा शशि यादव रही!
कल होगा स्वदेशी जीवनशैली पर व्याख्यानमाला
रायपुर/29/12/2024/साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में कल चौथे दिन 30 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे स्वदेशी जीवनशैली पर व्याख्यान का आयोजन होगा। प्रतिदिन आयोजित प्रांतीय सामाजिक सांस्कृतिक समागम के तहत इस दिन महाराष्ट्र दिवस के रूप में विभिन्न आयोजन होंगे। प्रसाद संध्या समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।