गोंदिया(विश्व परिवार)। श्री नवयुवक लोधी मिलन समारोह समिति ,गोंदिया के तत्वावधान में रविवार , 8 दिसंबर को युवक-युवति परिचय सम्मेलन ( वर्ष 36) का आयोजन जे. एम. हाय स्कूल, गणेश नगर गोंदिया में किया जा रहा है । इसका कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक भेरसिंह नागपूरे एवं उद्घाटन एड. यीशुलालजी उपराडे, जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया जाएगा । प्रमुख अतिथि विधायक राजकुमारजी कराहे एवं विधायक अनुभा मुंजारे प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद डॉ. प्रशांतजी पडोडे एवं विधायक मा. विनोदजी अग्रवाल का जाहिर सत्कार किया जायेगा।
मध्य भारत के सबसे बड़े लोधी समाज सम्मेलन में न केवल गोंदिया-भंडारा बल्कि नागपुर, चंद्रपुर, अमरावती, गडचिरोली, बालाघाट, शिवनी, जबलपुर , छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर से भी बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में युवक- युवती परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के खेलकूद के कार्यक्रम लिये जाएंगे। प्रावीण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार एवं प्रसिद्ध लोधी गौरव पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
सभी स्वजातीय बंधुओ से उपस्थित रहने का निवेदन समिति अध्यक्ष श्री सुनील लिल्हारे, अशोक नागपुरे, अरविंद उपवंशी, निरजसिंह नागपुरे ने किया है। कार्यक्रम के सफ़लतार्थ नंदकिशोर बिरनवार, सुरेश लिल्हारे, जितेंद्र नागपुरे, संजूबाबा नागपुरे, अनिल नागपुरे, आशीर्वाद लिल्हारे , सुनील लिल्हारे, रोशनलाल लिल्हारे, शीतल तिवड़े, संदेश पतेह एवं नारी शक्ति संघ प्रयासरत है।