Home कवर्धा लोहारीडीह हिंसा : प्रदेश साहू संघ ने 16 सदस्यीय जांच समिति का...

लोहारीडीह हिंसा : प्रदेश साहू संघ ने 16 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया

37
0

कवर्धा(विश्व परिवार)। लोहारीडीह हिंसा मामले में प्रदेश साहू संघ की एंट्री हो गई है. संघ ने 16 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो रविवार सुबह घटना स्थल पहुंचकर घटना की जांच करेगी।
लोहारीडीह हिंसा मामले की जांच के लिए प्रदेश साहू संघ ने प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू के नेतृव में 16 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. यह समिति प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में मौत की जांच करेगी. इसके अलावा पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ मुलाकात कर वस्तु स्थिति का जायजा भी लेगी।
बता दें कि प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. इस मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए कबीरधाम जिले के कलेक्टर –एसपी को हटा दिया था. इसके अलावा रेंगाखर थाना प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here