Home नई दिल्ली सोमवार तक के लिए स्थगित की गई लोकसभा की कार्यवाही, विपक्ष ने...

सोमवार तक के लिए स्थगित की गई लोकसभा की कार्यवाही, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

30
0

नईदिल्ली(विश्व परिवार)। संसद के शीतकालीन सत्र को शुरू हुए आज 12 दिन हो गए. संसद के दोनों सदनों में पहले दिन से विपक्ष का हंगामा जारी है. सत्र के पहले सप्ताह सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही ज्यादातर दिनों में स्थिगित ही रही. शुक्रवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दल लगातार अडानी और संभल हिंसा को लेकर सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने की कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. वहीं राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी के बाद वहां भी जंकर हंगामा हुआ।
शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डी मिली. उसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हुआ. राज्यसभा के सभापति ने खुद इसके बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और इसकी जांच हो रही है।
बता दें कि आज यानी शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा कि,कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें बताया कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।
सभापति जगदीप धनखड के नोट की गड्डी मिलने की बात कहने के बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा,जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था.
कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े के बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर खडग़े ने कहा कि ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है. आप (सभापति) किसी खास का नाम और सीट के बारे में कैसे कह सकते हैं? खडग़े के आरोपों के बाद सभापति जेपी धनखड़ ने कहा कि उन्होंने यह बताया है कि किस सीट पर कैश मिला है और वह किसे अलॉट की गई है।
शुक्रवार लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, बीजेपी सांसद संबित पात्रा के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सबसे बड़े देशद्रोही करने पर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा ने संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है. उसका बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here