Home धर्म भगवान चन्द्रप्रभू एवं भगवान पार्श्वनाथ जयन्ती गुरुवार को

भगवान चन्द्रप्रभू एवं भगवान पार्श्वनाथ जयन्ती गुरुवार को

42
0
  • शहर के 250 से अधिक जैन मंदिरों में होगें पूजा अर्चना के विशेष आयोजन
  • जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्र प्रभू एव 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस गुरुवार को
  • दिगम्बर जैन मंदिरों में होंगे पूजा अर्चना के विशेष आयोजन

जयपुर(विश्व परिवार)। जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्र प्रभू एवं 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस गुरुवार, 26 दिसम्बर को भक्ति भाव से मनाया जावेगा ।इस मौके पर शहर के 250 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये जायेंगे ।
राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि प्रातः दोनों तीर्थंकरो के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए
शांतिधारा की जावेगी । तत्पश्चात श्री जी की पूजा अर्चना की जाकर पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ दोनों तीर्थंकरो के जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाया जावेगा ।महाआरती के बाद समापन होगा ।
श्री जैन के मुताबिक दुर्गापुरा के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में अध्यक्ष प्रकाश चांदवाड एवं मंत्री राजेन्द्र काला के नेतृत्व में भगवान चन्द्र प्रभू के जन्म व कल्याणक दिवस पर प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद भगवान चन्द्रप्रभू पूजा एवं कल्याण मंदिर स्तोत्र पूजा विधान का संगीतमय आयोजन किया जाएगा। प्रातः 9.00 बजे मुनि प्रणम्य सागर महाराज के मंगल प्रवचन होगें ।सायंकाल 6 बजे वर्धमान स्तोत्र अनुष्ठान होगा।
श्री जैन के मुताबिक ख्वास जी का रास्ता स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सोनियान में मुनि अर्चित सागर महाराज के सानिध्य में अध्यक्ष कमल दीवान के नेतृत्व में प्रतिष्ठाचार्य पं. प्रद्युम्न जैन शास्त्री के निर्देशन में पंचामृत अभिषेक, विघ्न हरण पार्श्वनाथ विधान होगा। सायंकाल आरती व भजन संध्या होगी।
आगरा रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी में प्रातः मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक के बाद मंदिर परिसर से पाण्डुक वन तक पालकी जुलूस निकाला जाएगा।
तत्पश्चात पाण्डुक शिला पर श्री जी के ऋद्धि मंत्रों से युक्त 108 कलश द्वारा भगवान के अभिषेक एवं बीजाक्षरों से शांतिधारा की जाएगी। तत्पश्चात सामूहिक पूजा विधान होगा।
सांख (सिंदौली) के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 650 वर्ष प्राचीन भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा का जन्म व तप कल्याणक दिवस मनाया जावेगा। नटाटा आमेर के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस मनाया जावेगा।
श्योपुर के श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा विधान के विशेष आयोजन किये जाएंगे ।
श्री जैन के मुताबिक सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, गलता रोड पर अतिशय क्षेत्र जग्गा की बावडी, सूर्य नगर तारों की कूंट पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बैनाड़ स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज,खोह नागोरियान स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह , महारानी फार्म स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित कई मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ एवं भगवान चन्द्र प्रभू के जन्म व तप कल्याणक दिवस पर पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए जाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here