- सांसद विजय बघेल के प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने लोकसभा में बताया
नई दिल्ली (विश्व परिवार)। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद, विजय बघेल के अतारांकित प्रश्न संख्या- 4385 के उत्तर में आज, लोक सभा में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री,नितिन जयराम गडकरी ने बताया कि दुर्ग से आरंग तक 92.23 किलोमीटर लंबे 6-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है । दुर्ग जिले के भीतर यह खंड 40.70 किलोमीटर को कवर करता है और इसने 28.55% की भौतिक प्रगति हासिल की है, जबकि परियोजना के पूरा होने की संशोधित निर्धारित तिथि 30 जून, 2026 है ।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र में दो स्थानों को दुर्ग-बालोद स्टेट हाइवे-7 में सीएसआईटी दुर्ग के पास और दुर्ग-पाटन स्टेट हाइवे-22 में फुंडा गांव के पास कनेक्टिंग/एप्रोच रोड इंटरचेंज की सुविधाएं प्रदान की गई हैं । इसके अलावा किसी अन्य जगह पर कनेक्टिंग/एप्रोच रोड अथवा इंटरचेंज की सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है ।