दादाबाड़ी (विश्व परिवार)। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में बीजेएस सीमंधर महिला मण्डल , आदिश्वर बहु मण्डल के संयुक्त मानव सेवा प्रकल्प के तहत 12 दिव्यांगों को जयपुर पैर का वितरण किया गया । पैर कटे दिव्यांगों का नाप लेकर श्री विनय मित्र मण्डल के पचपेड़ी नाका स्थित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में कृत्रिम पैर बनाए जाते हैं । संस्थापक महेन्द्र कोचर ने बताया कि कु शान्ति को बचपन से जयपुर पैर लगाया जा रहा है , कृत्रिम पैर लगाकर नर्सरी से पढ़ाई करते हुए अभी नवमीं की छात्रा है । जयपुर पैर शांति के जीवन को गति प्रदान कर रहा है । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ट्रस्टी नीलेश गोलछा ने बताया कि महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर मूक पशु पक्षियों व मानव सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दाना फीडर व सकोरे का वितरण किया जा रहा है । मानव सेवा प्रकल्प के तहत हाथ पैर कटे भाई बहनों का परीक्षण कर आज मंदिर प्रांगण में जयपुर पैर का निःशुल्क वितरण किया गया । श्रीमती मंजू कोठारी ने बताया कि अमर चंद लुनिया , सुरेश चंद निर्मला देवी पारख , अतुल्य कुमार तरंग सेठिया , शांति लाल नंदा बरमट , सुशीला छाजेड़ ने जयपुर पैर हेतु सहयोग प्रदान किया । विशाल दिव्यांग शिविर में खरतरगच्छ महिला परिषद की राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंजू कोठारी , अध्यक्ष करुणा सिंघी , सीमंधर महिला मंडल से नेहा श्रीश्रीमाल, रश्मि डागा, स्नेहा बरडिया, अनीता सेठिया, सुशीला छाजेड़, नन्दा बरमट और ऋतु डाकलिया आदिश्वर बहु मंडल से मंजू लता बरडिया, मंजू बरडिया, सपना लुंकड़, रेखा सोनी, डिंपल बरलोटा और कांता निमाणी ने सक्रिय भूमिका निभाई ।