Home रायपुर महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम : बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने दिलाई शपथ

महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम : बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने दिलाई शपथ

29
0
  • रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ कार्यक्रम, विष्णु की पाती भी पढ़ी गई

रायपुर(विश्व परिवार)। राज्य सरकार के सफलतम एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू भी शामिल हुए। सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी संभव प्रयास करने की शपथ भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती का भी वाचन किया गया और सभी लाभान्वित महिलाओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में लगाए गये स्वास्थ्य कैम्प में महिलाओं के बीपी और शुगर की जांच की गई। कार्यक्रम स्थल पर ही आधार कैम्प में आधार पंजीयन और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भी खाते खोले गये। फुगड़ी, महिला रस्साकशी, निम्बू चम्मच स्पर्धा, महिला कुर्सी दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित पार्षद होरीलाल देवांगन, भारती नंदू चंद्राकर और अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here