रायपुर { विश्व परिवार } रायपुर डिवीजन का गठन वर्ष 2003 में किया गया था। भौगोलिक रूप से विविधता होने के बावजूद, यह गहन परिवहन और रखरखाव गतिविधियों से भरा हुआ है। रायपुर रेल मंडल में नवम्बर 2024 तक कुल 15.22 मिलियन (2024-25) यात्रियों ने परिवहन किया है रायपुर रेल मंडल को नवम्बर 2024 तक कुल 334.73 करोड़ (2024-25) राजस्व प्राप्त हुआ है प्रति दिन 110 ट्रेनो का परिचालन होता है । वर्तमान में रायपुर रेल मंडल दिसम्बर 2024 तक 32.16 मीट्रिक टन लोडिंग कर भारतीय रेलवे का 9 वां सबसे अधिक लोडिंग डिवीजन है। प्रमुख वस्तुओं में सीमेंट और क्लिंकर (कुल लोडिंग का लगभग 50%), लौह अयस्क, स्टील और खाद्यान्न शामिल हैं। कुल कमाई वित्त वर्ष 2024-25 (नवंबर 24 तक) – रु. 3119.11 करोड़ रूपये रही है ।
यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने (अप्रैल’24 से नवंबर’24) 33 स्पेशल ट्रेने चलाई है रायपुर रेल मंडल से (अप्रैल’24) नवंबर’24 तक) 219 स्पेशल ट्रेने यात्रियों के लिए उपलब्ध रही यात्रियों की सुविधा के लिए 35 अतिरिक्त कोच लगाये गए होली स्पेशल-04 ट्रेने, ग्रीष्मकालीन-04 ट्रेने, .दिवाली एवं छठ स्पेशल – 06 ट्रेने चलाई गई ।
माल ढुलाई व्यवसाय:-
रेल राजस्व वृद्धी के लिए रायपुर रेल मंडल का पहला कार्गो टर्मिनल जे के लक्ष्मी सीमेंट अहिरवार से रश्मि सीमेंट खड़गपुर के लिए रवाना किया गया इसमें किलिंकर लोड कर रैक रवाना किया गया। दूसरा कार्गो टर्मिनल नवा रायपुर से नया हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का नया गति शक्ति रेल मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ किया गया ।
नई यात्री ट्रेन सुविधा:- नई दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह:-16/09/2024 को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्ग और विशाखापत्तनम के बीच दुर्ग (रायपुर) विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। हरी झंडी दिखाने के समारोह में माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। रायपुर स्टेशन पर जनप्रतिनिधि एवं अपार जनसमूह उपस्थित रहे ।
नॉन फेयर रिवेन्यू:- रायपुर रेल मंडल में नॉन फेयर रिवेन्यू दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सर्वाधिक अर्जित किया गया नवंबर 2024 तक 1079.11 लाख रुपए राजस्व प्राप्त किया गया जो पिछले साल 520.66 लाख रुपए था। उसमें लगभग 107.3% की वृद्धि लक्ष्य के मुकाबले दर्ज की गई।
. व्यवसाय:- रायपुर पार्सल कार्यालय में पार्सल स्कैनिंग मशीन प्रारंभ की गई ।भिलाई, बालोद भाटापारा, सिलियरी, बिल्हा, गुड्स शेड्स का इंप्रूवमेंट एवं डेवलपमेंट किया गया
मेजर री-डवलपमेंट:- रायपुर और दुर्ग जैसे 02 स्टेशनों को मेजर री-डवलपमेंट के तहत विकसित किया जा रहा है,
अमृत भारत स्टेशन योजना:- रायपुर मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है (1) भाटापारा, (2) भिलाई पावर हाउस, (3) तिल्दा-नेवरा, (4) बेल्हा, (5) भिलाई, (6) बालोद, (7) दल्ली राजहरा, (8) शामिल हैं। ) भानुप्रतापपुर, (9) हथबंद, (10) सरोना, (11) मरोदा, (12) मंदिर हसौद, (13) उरकुरा, (14) निपनिया, (15) भिलाई नगर शामिल है
विधुतीकरण :- 2024 में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिवीजन ने छत्तीसगढ़ में 2×25 केवी प्रणाली में भानुप्रतापपुर और ताड़ोकी के बीच 51 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया। रेलवे विद्युतीकरण स्वच्छ हवा, कम शोर, लागत-दक्षता, बेहतर सुरक्षा, तेज यात्रा, कम उत्सर्जन, आधुनिक रेल प्रणाली और बेहतर सार्वजनिक परिवहन गुणवत्ता को बढ़ावा देता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर डिवीजन ने छत्तीसगढ़ में नया रायपुर और अभनपुर के बीच 28.375 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण किया, जहां नई इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से कनेक्टिविटी में सुधार होगा, यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों के लिए अधिक पर्यावरण-अनुकूल विकल्प उपलब्ध होगा।
सिग्नलिंग:- सरोना-रायपुर दोहरी लाइन खंड में 6 किलोमीटर अतिरिक्त ऑटोमेटिक सिग्नलिंग स्थापित की । इसमें 3 स्वचालित सिग्नल अप लाइन में और 3 डाउन लाइन में लगाए गए हैं। यह स्वचालित सिग्नलिंग इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग आधारित है । इस प्रक्रिया के तहत रायपुर स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और पैनल इंटरलॉकिंग में आवश्यक बदलाव किए गए। कुम्हारी –सरोना सेक्शन की सभी लाइनो में ऑटो सिग्नलिंग 21.04.2024 को चालू कर दी गई है। 21.09.2024 को बेल्हा-दागोरी खंड (सभी लाइनें) में स्वचालित सिग्नलिंग शुरू की गई है। बिल्हा-दागोरी सेक्शन में किमी 736/3-5 पर सी-क्लास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 374 को इंटरलॉक किया गया है और स्लाइडिंग बैरियर के प्रावधान के साथ 21.09.2024 को चालू किया गया है। भिलाई में सीबीटी (कंप्यूटर बेस टेस्ट) केंद्र में मॉनिटर के साथ 4.65 नग थिन क्लाइंट और 16 नग आईपी कैमरा चालू किया गया। दुर्ग स्टेशन पर वीएसएस कार्य के अंतर्गत 36 नग सीसीटीवी कैमरे (बुलेट टाइप) लगाए गए हैं। अभनपुर स्टेशन पर यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) हेतु नेटवर्क कनेक्टिविटी का कार्य एवं भिलाई में ऑटो सिग्नलिंग कंप्यूटर बेस टेस्ट सेंटर, अभनपुर में अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम लगाया गया ।
रोड अंडर ब्रिज एवं गति:- आरयूबी- एलसी-407 टोर गेट (सिलियारी-मांढर सेक्शन) 31 जुलाई-2024 से सड़क यातायात के लिए चालू कर खोला गया। आरयूबी के पूरा होने के बाद एलसी-407 बंद हो गया। लेवल क्रॉसिंग बंद होने से यातायात सुचारू हो जाएगा और समय की बचत होगी। दल्लीराजहरा- ताडोकी सेक्शन की गति 80/90/100 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। (लंबाई 76.853 किमी)। सेक्शन के स्पीड मैन का समय बचेगा। भाटापारा-हथबद सेक्शन में एलसी नंबर-387 दवांबोड पर सभी तीन लाइनों में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) कार्य के लिए गर्डर लॉन्चिंग किया गया । भाटापारा-हथबद सेक्शन में एलसी-387 पर बॉक्स पुशिंग का काम पूरा हो चुका है और गर्डर की लॉन्चिंग हो चुकी है। एलसी-393 केसदा फाटक पर भी गर्डर लॉन्चिंग और बॉक्स पुशिंग पर पूरी हो गई है ।
रायपुरमंडल-रेलवेसुरक्षा बल की उपलब्धियाँ
1. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक“मिशन रेल सुरक्षा” के तहत रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के 61 मामलोंमें 125 अपराधियों का ेगिरफ्तारकर 5,14,343/-रू. की रेलवे संपत्ति की बरामदगी की गई है।
2. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक रेलवे अधिनियम के 17768 मामलों में 17718 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिस पर माननीय रेलवे न्यायालय द्वारा 39,68,975/- रू. जुर्माना वसूल किया गया।
3. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक “मिशन यात्री सुरक्षा” के तहत यात्री सामानों की चोरी/अन्य मामलोंमें 121 अपराधियों की गिरफ्तारी व 34,94,698/-रू. की संपत्ति की बरामदगी में सहयोग कर अहम भूमिका निभाएं हैं।
4. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक “ऑपरेशन नारकोस” के तहत मादक पदार्थ के परिवहन पर रोक लगाते हुए 37 अपराधियों की गिरफ्तारी व 1,24,17,520/-रू. की संपत्ति की बरामदगी में सहयोग कर अहम भूमिका निभाएं हैं।
5. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक “ऑपरेशन सतर्क” के तहत अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाते हुए 08 अपराधियों की गिरफ्तारी व 2,38,545/-रू. की संपत्ति की बरामदगी में सहयोग कर अहम भूमिका निभाएं हैं।
6. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक “ऑपरेशननन्हे फरिश्ते” के तहत 86 लावारिस, घुमंतु बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।
7. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक“ऑपरेशनअमानत” के तहत यात्रा कररहे 442 यात्री कासामान (कीमत 1,18,98,802/- रू.) को संबंधित यात्रिया को सत्यापन उपरांत लौटाया गया है।
8. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक “ऑपरेशन मातृ शक्ति” के तहत 02 गर्भवती महिला यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार, शिष्टाचार का पालन करते हुए सहयोग किया गया है।
9. वर्ष-2024 में माह दिसम्बर तक“मिशन जीवन रक्षक” के तहत 07 यात्रियों के जीवन की रक्षा किया गया है।
10 वर्ष 2024 में महा दिसंबर तक ऑपरेशन विलेप (वन्य जीव) के तहत अवैध रूप से 100 नग तोता के परिवहन पर रोक लगाते हुए एक अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग कर अहम भूमिका निभाई।