Home भिलाई चाइनीस नायलॉन मांजा पर बड़ी कार्रवाई की गई…

चाइनीस नायलॉन मांजा पर बड़ी कार्रवाई की गई…

31
0

भिलाई (विश्व परिवार)। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का त्यौहार मनाया जा रहा है। लेकिन बहुत सारे व्यापारी कार्रवाई करने के बाद भी चोरी छिपे चाइनीस मांझा एवं नायलॉन का धागा बेच रहे हैं। जिससे राहगीरों को बहुत तकलीफ होती है। कभी-कभी पतंग का धागा फस करके बड़ा एक्सीडेंट कर देता है। इस देखते हुए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली प्रमुख मार्केट में जाकर के पतंग धागा विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। ताज पतंग सेंटर, सुगंधी पतंग सेंटर, में कार्रवाई करते हुए जप्ती बनाया गया, चालान काटा गया। इसके साथ ही सभी प्रमुख पतंग विक्रेताओं के यहां दविश दी गई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी पतंग विक्रेताओं एवं नागरिकों से से अपील की है, कि त्योहार खुशी से मनाए, लेकिन दूसरे के सुरक्षा का भी ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का चाइनीस मांझा एवं नायलॉन धागा बेचना प्रतिबंधित है । सब सहयोग करें उत्साह एवं धार्मिक परंपरा के साथ त्योहार मनाए। दूसरे का ध्यान रखते हुए। कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन बंजारे, अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, अपने दल के साथ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here