Home भिलाई ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने करे प्रबंध। भिलाई-चरौदा...

ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने करे प्रबंध। भिलाई-चरौदा महापौर निर्मल कोसरे ने बैठक में उच्चाधिकारियों को दिये निर्देश

23
0

भिलाई-चरौदा (विश्व परिवार)। सोमवार को भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित रही। जिसमें महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा जल प्रदाय विभाग से संबंधित सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी 40 वार्डो में आगामी गर्मी के दिनों में जल प्रदाय निर्बाध रूप से किया जाए इसके सारे प्रबंध आप लोगों के द्वारा पूर्व से किया जाना सुनिश्चित करें।
श्री कोसरे के द्वारा बैठक में कहा गया कि किसी भी वार्ड में कहीं भी पानी की चोरी करते पाए गए लोगों पर चालानी कार्यवाही करें और मोटर लगाकर पानी के प्रवाह को बाधित करने वालों के मोटर जब्त किये जाये। इस हेतु दल गठित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। ताकि किसी भी स्थान या वार्ड में जलापूर्ति संबंधी किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
बैठक में भिलाई-चरोदा निगम के एम.आई.सी. सदस्य मोहन साहू, निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत, कार्यपालन अभियंता प्रकाश चन्द थवानी, सहायक अभियंता हेमंत साहू, उप अभियंता केहर मरकाम, समय पाल हरिश यादव, राजेश अचैया, शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here