- चिंतन बाकिवाला प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड को “मालवा संगीत पुरस्कार” से किया सम्मानित
इंदौर (विश्व परिवार)। मालवा की माटी की मिठास और सुरों की सुगंध से भरपूर एक बेहद खास शाम स्थान रवीन्द्र नाट्यगृह, इंदौर में, मालवा रंगमंच समिति द्वारा आयोजित 38 वें मालवा कला सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध गायक बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर चिंतन बाकिवाला ( सी बी रॉकस्टार ) को “मालवा संगीत पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम जी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा ने बताया कि इस अविस्मरणीय अवसर पर चिंतन जी ने ना केवल यह सम्मान प्राप्त किया, बल्कि उन्होंने साधना सरगम जी के साथ मंच साझा कर एक सुंदर युगल प्रस्तुति भी दी, जिसने समूचे सभागार को भावविभोर कर दिया।
यह बात बिल्कुल सत्य है कि चिंतन जी की गायकी में किशोर दा की आत्मा बसती है, और उनकी आवाज़ में मालवा की खुशबू घुली है – यही कारण है कि उन्हें यह विशिष्ट सम्मान मिला।यह पुरस्कार न केवल उनके संगीत के प्रति समर्पण का प्रतीक है, बल्कि मालवा की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने की एक सुंदर अभिव्यक्ति भी है।