रायपुर(विश्व परिवार)। श्री अय्यप्पा मंदिर, रिंग रोड नं.- 2, टाटीबंध में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंडल पूजा उत्सव का आयोजन गुरुवार, 26 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा । श्री अय्यप्पा सेवा संघम् से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडल पूजा उत्सव गुरुवार, 26 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा । इसी दिन श्री अय्यप्पा मंदिर की पवित्र अट्ठारह सीढ़ियाँ खुलेंगी, जिन पर व्रतधारी भक्तगण आरोहण करेंगे। टाटीबंध कॉलोनी स्थित
भगवान महादेव मंदिर में सुबह 6.30 बजे पूजा के पश्चात् केटटुनिरा का कार्यक्रम होगा। जिसके पश्चात् 8.00 बजे पल्लीकेटटु के साथ समस्त भक्तजन श्री अय्यप्पा मंदिर के लिए शोभा यात्रा के रूप में प्रस्थान करेंगे इस शोभा यात्रा में अधिक से अधिक भक्तजनों के आने का आग्रह किया गया है। मंडल पूजा अनुष्ठानों के तहत प्रातः 4.30 बजे प्रभात फेरी के पश्चात् निर्माल्य दर्शन (4.45 बजेे),गणपति होम (5.45 बजेे), उषा पूजा तथा भागवत पारायणम् (7.00 बजेे) सम्पन्न होगी।तत्पश्चात् प्रातः 8.30 बजे भक्तजन पल्लिकेट्टु सहित पवित्र सीढ़ियों का आरोहण करेंगे तथा घी अभिषेकम्, मध्यान्ह पूजा आदि संपन्न होगी। संध्या 6.30 बजे दीपाराधना ( आरती ) एवं भजन होंगे। रात्रि 8.15 बजे से भोगपूजा पश्चात् प्रसाद वितरण, अन्नदानम कार्यक्रम संपन्न होगा। ज्ञातव्य है कि शनीश्वर भगवान श्री अय्यप्पा स्वामी का मुख्य मंदिर केरल राज्य के शबरीश्रृंग पर स्थित है, जहाँ प्रतिवर्ष कठोर व्रतधारी करोड़ों श्रद्धालुजन दर्शन प्राप्त कर सायुज्य प्राप्त करते हैं। हमारे वेदों, पुराणों तथा इतिहास से यह ज्ञात होता है कि स्थिति संहार के निरंतरतावश, तीनों लोकों के समस्त चराचरों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिनसे मुक्ति प्रदान करने हेतु समय-समय पर अनेक अवतार हुए हैं, मानव जाति को कलयुग की कठिनाईयों से मुक्ति दिलाने के लिए हरिहरपुत्र, श्री धर्मशास्ता, कलियुगेश्वर शनिश्वर भगवान श्री अय्यप्पा ने अवतार लिया है। श्री अय्यप्पा सेवा संघम् द्वारा इस अवसर पर समस्त भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शनिश्वर भगवान श्री अय्यप्पा का दर्शन लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।