नई दिल्ली(विश्व परिवार)। पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया है। ऐसे में अब वे ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगे। ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत के सामने दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी होगी। ओह ये जिन ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल महिलाओं की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था।
मिक्स्ड टीम इवेंट में चार टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं। शीर्ष दो टीमें गोल्ड और सिल्वर के लिए भिड़ेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज के लिए भिड़ती हैं। शीर्ष स्थान पर तुर्किये की सेवाल इलायदा और यूसुफ डिकेच की जोड़ी रही। इन दोनों ने 582 का स्कोर किया। वहीं,सर्बिया की जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी 581 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही। इन दोनों टीमों के बीच गोल्ड की लड़ाई होगी। हारने वाली टीम सिल्वर जीतेगी।
वहीं,भारत की मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 580 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रही। ओह ये जिन और ली वोन्हो की कोरियाई जोड़ी 579 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही। भारत और कोरिया के बीच कांस्य पदक की लड़ाई होगी। यह मुकाबला मंगलवार को दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस स्पर्धा में भारत की एक और जोड़ी रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की जोड़ी 576 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रही।