रायपुर (विश्व परिवार)। शंकर नगर मंडल के वर्तमान अध्यक्ष राम प्रजापति ने निगम चुनाव में विशाल जीत के लिए सर्वप्रथम मीनल चौबे दीदी को महापौर निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी, अध्यक्ष प्रजापति ने बताया शीर्ष नेतृत्व सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, विधायक श्री राजेश मूणत जी,विधायक श्री सुनील सोनी जी,विधायक श्री मोती लाल साहू जी,विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी के कुशल मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के लिए बहुत दमदारी से लड़े। और ऐतिहासिक मतों से महापौर का निर्वाचन हुआ।
मंडल क्षेत्र के वार्डो से पार्षद निर्वाचित होने पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड से कैलाश बेहरा जी को ,काली माता वार्ड से *श्रीमती साधना प्रमोद साहू जी को एवं शंकर नगर वार्ड से *राजेश गुप्ता जी को पार्षद निर्वाचित होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही साथ रायपुर शहर के समस्त वरिष्ठ नेताओं ,उत्तर विधानसभा विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी,जिलाध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर जी की कुशल रणनीति एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।