Home छत्तीसगढ़ अधिकारी -कर्मचारी संघ दादरझोरी की होली मिलन वार्षिक बैठक में लिए गए...

अधिकारी -कर्मचारी संघ दादरझोरी की होली मिलन वार्षिक बैठक में लिए गए अनके निर्णय

52
0

 

अभनपुर /नवापारा( विश्व परिवार )। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को बचाये रखने के उद्देश्य से ग्राम दादरझोरी के सभी शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारीयों ने एक समिति बनाकर गाँव में

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाने के संबंध में होली त्यौहार के दिन अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघ की होली मिलन वार्षिक बैठक आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मति से अनेक चर्चा-परिचर्चा उपरांत अनेक सहमति बनी संघ सचिव शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके गाँव में सरकारी एवं प्राइवेट मिलाकर लगभग 70 कर्मचारी है जिन्होंने एक अभिनव पहल करते हुए विगत तीन वर्षों से दीपावली पर्व पर गोवर्धन पूजा एवं मातर के दिन पारंपरिक धरोहरों पर आधारित हमारी लोक सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का अभिनव प्रयास कर रहे है । उक्त आयोजन में समिति के अलावा गांव के आमजनों का भी विशेष सहयोग रहता है समिति के सचिव के अनुसार आने वाले समय में समिति के द्वारा गाँव के होनहार विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहयोग,मार्गदर्शन दिया जाएगा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा ,ग्राम विकास में सहयोग एवं कार्ययोजना बनाकर आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा । वार्षिक होली मिलन बैठक में अध्यक्ष तुका राम साहू (व्याख्याता),श्याम लाल साहू व्याख्याता कार्यकारी अध्यक्ष ,श्यामलाल साहू नायबतहसीलदार ,इन्द्रसेन साहू कोषाध्यक्ष ,हेमन्त साहू सचिव,चन्द्रहास साहू उपाध्यक्ष,केदारनाथ साहू संरक्षक,भगवती प्रसाद साहू आयकर विभाग ,लोकनाथ साहू सचिव ,रिखमचंद साहू छ.ग.पुलिस , दानसाय साहू वेटनरी विभाग ,नेहरू राम साहू ,गोपालप्यारे साहू ,दीनदयाल साहू ,भीखा राम साहू ,मना राम साहू ,डॉ.सुरेश साहू ,डॉ.सोनाऊ राम साहू की उपस्थित रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here