- शहर विकास कार्य समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से पूरा कराए:महापौर
दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम आज महापौर अलका बाघमार द्वारा डाटा सेंटर के हॉल में लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर की उपस्थित में निगम अधिकारियों के साथ संसद निधि,विधायक निधि,महापौर निधि,पार्षद निधि जैसे अन्य नये-पुराने निर्माण कार्यो को लेकर बैठक ली।अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने निर्देश दिए।
आम जनता की सुविधा के उद्देश्य से महापौर अलका बाघमार द्वारा निर्देशित किया कि सड़क निर्माण,नाली निर्माण,पेयजल आपूर्ति कार्य का प्रशासनिक दायित्व निर्वहन करें, अधिकारी आपस मे समन्वय रखकर हर हाल में पूरा कराए।
अप्रारंभ एवं लंबित विकास कार्यो की महापौर बाघमार व लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने कहाँ समय सीमा कार्यो की पूर्णता के बाद शेष ड्रेसिंग के कार्यो को तेजी से पूरा करवाकर सड़को के गड्डो को बेहतर ढ़ंग से भरवाने निर्देशित किया।मौजूद अधिकारियों को शहर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने निर्देश दिए गए।
महापौर ने निर्देश दिया कि वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधिगणों को अभियंता वार्डों में ले जाकर तालाबों, उद्यानों के सुंदरीकरण सड़क,नाली के कार्यों की जानकारी दें और यह सुनिश्चित करें कि इन विकास कार्यों का पूर्ण समुचित लाभ आमजनों को सरलता से मिल सके।
लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने कहा कि शहर क्षेत्र जहाँ – जहाँ सरकारी जमीन है पटवारी के साथ संयुक्त निरीक्षण कर चिन्हांकित करें ओर चिन्हाकिंत भूमि का प्रस्ताव बनाये,शहर के भीतर कितने भी कुँआ है उनका तल तक सफाई करवाये।महापौर अलका बाघमार ने कहा ठेकेदार निर्माण कार्यो को समय सीमा के भीतर कार्यो को पूरा करें,समय पर काम नही करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें।उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यो के समय गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये।बैठक के दौरान अधिकारियों ने महापौर से कहा कि वार्डो में कार्य करने हेतु हर एक उपअभियंता के साथ दो-दो टाइम कीपर की आवयश्कता है।क्योंकि निर्माण कार्यो के समय पर देख-रेख भी अच्छे से किया जा सकें।इस दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा,आरके जैन,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,संजय ठाकुर,राजेंद्र ढाबाले,उपअभियंता विनोद मांझी,पंकज साहू,अर्पणा मिश्रा,करण यादव,विकास दमाहे, प्रेरणा सिंह के अलावा लेखाधिकारी रमाकांत शर्मा उपस्थित रहें।