रायपुर (विश्व परिवार)। रविवार को नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने पार्षदों और अधिकारियों सहित शहर के विभिन्न नालों की बारिश पूर्व सफाई को देखा. महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने जोन 5 के तहत कुशालपुर गली नम्बर 1 से 15 तक के जलभराव क्षेत्रों, जोन 6 में पचपेड़ीनाका चौक में मार्बल लाईन नाला, धरम नगर नाला, छत्तीसगढ़ नगर नाला, जोन 5 क्षेत्र में कुशालपुर नाला और छुईया तालाब, इंडोर स्टेडियम के पीछे का नाला, जोन 6 क्षेत्र में संतोषी नगर नाला, संजय नगर बकरा मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान महापौर और आयुक्त सहित जोन 5 अध्यक्ष अंबर अग्रवाल, जोन 6 अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पण्डित वामनराव लाखे वार्ड पार्षद बब्बी सोनकर,निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4,5,6 के जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति रही. निरीक्षण के दौरान महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप द्वारा संजय नगर बकरा मार्केट में कब्जाधारियों को नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए पचपेड़ीनाका में मार्बल लाईन नाला की सफाई बारिश पूर्व तले तक लद्दी निकालकर करने और नाले पर बनाये अवैध पाटों को तोड़कर सफाई करवाने के निर्देश दिए है. निर्देश दिए गए हैँ कि राजधानी शहर में जहां कहीं भी सफाई में बाधा हो, वहाँ पाटे तत्काल तोड़कर सफाई करवाकर बारिश पूर्व निकास सुगम बनाया जाये. सम्पूर्ण नाला सफाई कार्य मई माह की 30 तारीख तक पूर्ण करवाने निर्देशित किया गया है.महापौर और आयुक्त ने कुशालपुर छुईया तालाब की शीघ्र सफाई यथासम्भव करवाने निर्देश दिए है।