रायपुर (विश्व परिवार)। आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय में गर्मी में सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारियों की जोनवार और वार्डवार जानकारी सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जल विभाग के अभियंताओं से लेकर उसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पेयजल की अच्छी व्यवस्था शहरवासियों को देना नगर पालिक निगम का मौलिक दायित्व है और सभी अच्छी तरह से इसका निर्वहन करें। गर्मी के दौरान नागरिकों को राजधानी शहर में सतत रूप से सुगम और सुव्यवस्थित जलआपूर्ति के कार्य हेतु पुख्ता तैयारी की जाये, जिससे नागरिकों को गर्मी में पेयजल हेतु इधर – उधर भटकना ना पड़े। राजधानी शहर रायपुर में पेयजल की कोई कमी नहीं है, सुचारु जलआपूर्ति गर्मी में देने जल का सुव्यवस्थित प्रबंधन दिया जाये। पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर जलसंकट के संभावित स्थानों में अच्छा प्रबंधन देकर सुगम आपूर्ति हेतु तैयारी की जाये. संभावित जलसंकट वाले स्थलों पर बेहतर प्रबंधन देने अगले 3 दिनों के भीतर कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश दिए गये है।
महापौर और आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता जल को शहर में विभिन्न 20-22 ऐसे स्थानों की सूची अगले 3 दिनों में देने के निर्देश दिये है, जिन स्थानों पर सीधे राईजिंगमेन पाईप लाईन से नल कनेक्षन ले लिये गये है। इसमें राईजिंगमेन से लिये नल कनेक्षनों को काटने की कार्यवाही शीघ्र करने निर्देशित किया गया है।
महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने रायपुर स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, जल कार्य विभाग एवं सभी 10 जोनों के जल विभाग की टीमों को आपसी समन्वय रखकर गर्मी में अच्छी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था देने निर्देशित किया है। आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि गर्मी के दौरान सुगम जलआपूर्ति कार्य करने में नलों में पर्याप्त प्रेशर का विशेष ध्यान रखकर मॉनिटरिंग की जाये और वाल्व ऑपरेटिंग कार्य करने वाले सभी लाईनमैनों से सतत जीवंत सम्पर्क बनाये रखकर अच्छी वाल्व मैनेजमेंट व्यवस्था देकर नलों में कम प्रेशर में जल की समस्या का सभी जोन अधिकारी त्वरित समाधान करें. टंकियों में जल का भराव प्रतिदिन नियमित अच्छी तरह हो, इसकी जोन अधिकारी सतत मॉनिटरिंग गर्मी के दौरान सजग और जागरूक रहकर करें। महापौर ने कुछ स्थानों पर जलसंकट दूर करने नए बोर करवाने की मांग पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए. कार्यपालन अभियंता जल ने बताया कि इसमें निविदा प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुसार दरों की स्वीकृति होते ही बोर खनन कार्य प्राथमिकता से करवाया जायेगा. जोन 1 के बुनियाद नगर भनपुरी, जोन 8 के सोनडोंगरी और जोन 9 के सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी आदि कुछ अन्य विभिन्न स्थानों पर गर्मी में पेयजल टैंकरों से जलआपूर्ति की आवश्यकता पड़ेगी। बैठक में अधिकारियों ने महापौर एवं आयुक्त को जानकारी दी कि जोन 9 में कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में द्वारिका विहार गली नंबर 1, दलदल सिवनी बीएसयूपी, बैरागी बीएसयूपी, टेकारी पीएमएवाय, साजनदास बीएसयूपी, कचना हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक 1-25, कचना बीएसयूपी, खम्हारडीह क्षेत्र, श्रीराम नगर सेल्स टैक्स कालोनी, भावना नगर, सरहद फेस 2 हाउसिंग बोर्ड, ब्रम्हदेवनगर, सूरज नगर, बीएसयूपी, संकल्प सोसायटी फेस 1, 2, जोन 4 में पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में अुर्जन चैक यादव मोहल्ला, ब्राम्हणपारा वार्ड में धोबी गली सोहागा मंदिर पीछे का क्षेत्र, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड में तेलीपारा, नयापारा, बूढापारा, मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में धोबी गली, बांसटाल बैजनाथपारा, सिविल लाईन वार्ड में आकाशवाणी बस्ती, जोगीनगर, गढबो नवा छत्तीसगढ़ चैक से नेताजी चैक तक, पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड में पंजाबी कालोनी, डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड में कुम्हारपारा आदर्श नगर, शहीद पंकज विक्रम वार्ड में टैगोर नगर क्षेत्र , छत्तीसगढ नगर, मोरेश्वर राव गदे्र वार्ड में संतोषी नगर, कैलाश पति गार्डन के आस पास के क्षेत्र, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में बृज नगर क्षेत्र, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड में संजय नगर आरडीए प्लाट क्षेत्र, संजय नगर इंदिरा नगर क्षेत्र, महामाया मंदिर वार्ड में परशुराम नगर प्रोफेसर कालोनी सेक्टर 2 क्षेत्र, वीरांगना अवंति बाई वार्ड में राधाकृष्ण मंदिर के पास, जीपी रोड नंबर 14 के पास, इंदिरा नगर मंदिर गली जीपी रोड के आगे, प्रेम नगर, आदर्श नगर कालोनी उडिया बस्ती, तेलगू बस्ती, झारखंड बस्ती, वाल्मिकी नगर, घास पारा, रमण मंदिर वार्ड में साहू भवन, पंजाबी बाडा, दानवीर भामाषाह वार्ड में गोसाई बाडा, सिंधी बाडा, तुलसी नगर, सतनामी पारा, साहू पारा मिनी माता चैक, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में पुलिस कालोनी, फाफाडीह, सेन्ट्रल जेल आदि जोन 2 के तहत 50 स्थानों गुरू गोविंद सिंह वार्ड में पंडरी, पार्षद निवास के आस पास, शीतला कालोनी, पंडरी ड्राइवर गली, पंडरी सतनामी पारा जैतखंभ , पीपल पेड के आगे देव दीवान कुर्रे के मकान तक, पंडरी देवानंद गली, पंडित पुतेश्वर मंदिर के आस पास, सुभान पान ठेला के बाजू गली, मयूर क्लब के आस पास, कांच घर के आस पास, सरस्वती नगर में माता गैरेज के पीछे, राजा बाडा विश्व हिन्दू परिषद के आस पास, गोरखा कालोनी नाला के आस पास, शंकर नगर वार्ड में शंकरनगर ऑफिसर्स कालोनी, शंकरनगर बैरनबाजार कमांड एरिया, न्यू शांति नगर, शंकरनगर टर्निग पाइंट, शाह स्वीट्स से मोड तक, संत कबीर दास वार्ड में मोची पारा, यतियतन लाल वार्ड में बुनियाद नगर सतनामी पारा विजय नगर के कुछ क्षेत्र, बंजारी माता मंदिर के वार्ड में बंधवा तालाब के पास के क्षेत्र एवं केबिन पारा, नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड में दीनदयाल उपाध्याय नगर का कुछ क्षेत्र 26 ब्लॉक, ठक्कर बापा वार्ड क्षेत्र में पार्वती नगर सुनील दाल व शिवलाल गली आनंद मार्ग 65 ब्लॉक, कृष्णा विहार पे्रम नगर खोरबाहरा गली , पठान मोहल्ला, बाल गंगाधर तिलक वार्ड में अषोकनगर बाजार पारा, उपर पारा गली नंबर 1, 2, 3, आदि विभिन्न स्थानों पर पूर्व वर्षो के अनुभव के अनुसार पेयजल संकट के संभावित स्थानों की सूची अधिकारियों ने बनायी है। महापौर और आयुक्त ने व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप गर्मी में पानी टैंकर भेजने की व्यवस्था देने कहा. साथ ही पेयजल की बचत करने नागरिकों के मध्य सोशल मीडिया के माध्यम से नगरहित में जनजागरण अभियान चलाने कहा। महापौर ने कहा कि तैयार की गई संभावित पेयजल संकट स्थलों की सूची के अलावा गर्मी में पेयजल का संकट अन्य दूसरे स्थानों पर ना आये सतत माॅनिटरिंग कर इस हेतु संबंधित जोन अधिकारीगण व्यवस्था पूर्व निष्चित कर ले अन्यथा की स्थिति में पेयजल संकट गर्मी में आने पर जवाबदेही तय कर संबधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। गर्मी में सुगम और सुव्यवस्थित पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार का हीला हवाला व लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी।